-19-प्रतिनिधि, परवाहा बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रानीगंज प्रखंड के छतियौना पंचायत के गढ़हा मजकुरी में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों महिलाओं से बातचीत की व बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला सशक्तिकरण से जुड़े प्रयासों की जानकारी दी. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज में बदलाव, महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है. इसी सोच के साथ बिहार सरकार महिलाओं को शिक्षा से लेकर नौकरी तक हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दे रही है. उन्होंने कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं का हौसला बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

