पलासी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के कंचनपुर गांव में शुक्रवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष हेमनारायण यादव ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सिकटी विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी हरिनारायण प्रमाणिक मौजूद थे. बैठक में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी युवा नेता रंजीत यादव, मुखिया सह राजद नेता अरुण कुमार मंडल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ सत्यनारायण विश्वास, स्थानीय मुखिया समद अली, पूर्व मुखिया अफरोज आलम, राजद नेता मंजर आलम, इम्तियाज आलम, साबीर आलम, संजीव झा, राजेश कुमार मंडल, दीनदयाल मांझी, निजामुद्दीन, नैयर आलम, गणेश यादव, शहबाज अली, अंजर आलम, सेंटू यादव, प्रशांत चौधरी, आदि मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी हरिनारायण प्रमाणिक ने कहा कि अगर क्षेत्र के महागठबंधन कार्यकर्ता सक्रिय होंगे तो बेहतर होगा. इस अवसर पर मुखिया सह राजद नेता अरुण कुमार मंडल ने भी कहा कि क्षेत्र की जनता बदलाव के मुड में है. उन्होंने ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की.31
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

