भरगामा. प्रखंड क्षेत्र की सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के मुख्य सड़क से बेरियाही गांव को जोड़ने वाली सड़क पर खतरा मंडराने लगा है. बिलेनिया नदी के पूर्वी बांध पर लगातार हो रहे रेनकट (कटाव) के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा नदी में समा गया है. इस कारण जहां दोपहिया वाहन किसी तरह निकल जा रहे हैं. वहीं चारपहिया वाहनों की आवाजाही लगभग ठप हो गयी है. कटाव इतना बढ़ चुका है कि चारपहिया वाहन चालकों को सड़क के कटाव स्थल से पहले ही अपने वाहन रोकने पड़ते हैं व आगे पैदल या वैकल्पिक साधन से जाना पड़ता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि शाम होते ही स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि अंधेरे में राहगीरों को इस कटाव स्थल को पार करना काफी जोखिम भरा साबित हो रहा है. ग्रामीण गरीब उरांव, अर्जुन ठाकुर, दिनेश ठाकुर, जगदीश ठाकुर किनू उरांव का कहना है कि अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी तो आने वाले दिनों में यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो जायेगा. इससे न केवल बेरियाही गांव बल्कि आसपास के अन्य ग्रामीण इलाकों का संपर्क भी बाधित हो जायेगा. लोगों ने प्रशासन व संबंधित विभाग से गुहार लगायी है कि जल्द से जल्द कटाव स्थल की मरम्मत कर सड़क को दुरुस्त कराया जाये, ताकि दुर्घटना की आशंका खत्म हो सके व लोगों की आवाजाही सुचारू बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

