कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैलोखर के मधुबनी वार्ड संख्या 10 स्थित विवाह भवन में सोमवार को मुखिया मो मतलूब आलम, पूर्व प्रमुख धनजीत सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद, बीएचएम अबू सूफियान अली, पैक्स अध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया. मुखिया मतलूब आलम ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू होने से ग्रामीणों को इलाज में सुविधा मिलेगी. वहीं पूर्व प्रमुख धनजीत सिंह ने स्वास्थ्य को लेकर प्रत्येक पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने को लेकर सरकार की सराहना की. इधर पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि प्रखंड के 13 पंचायत के विरुद्ध 35 उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाना है. जिसमें से 23 उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया जा चुका है. शेष बचे प्रस्तावित उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

