नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 में युवा एकता मंच के द्वारा 10 दिवसीय गणपति उत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बुधवार को विधिवत रूप से प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ने फीता काटकर किया. मालूम हो की युवा एकता मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष गणपति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी 27 अगस्त को गणपति उत्सव का उद्घाटन किया गया. जबकि लगातार 10 दिन के बाद गणपति उत्सव का समापन किया जायेगा. गणपति उत्सव के दौरान गणपति जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया जा रहा है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज यादव,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रानंद पासवान, युवा समाजसेवी सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विवेक भगत, उमेश राणा ,बुलबुल यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मदन मंडल, अमोद मंडल, धीरज मंडल, कितुमंडल ,रोशन मालाकर, दीपक पौद्दार ,सोनू गुप्ता ,अमन गुप्त ,गोलू ठाकुर,विशाल, गौरव,आयुष सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

