-12- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाकर जो हमें बचने-बढ़ने का सही पथ दिखाये वही होते हैं सद्गुरु, वे युग, काल व समय के अनुसार नर तन देह धारण कर युग के अनुसार सरल विधान देते हैं. उक्त बातें शहर के आइटीआइ स्थित मंदिर सह सत्संग केंद्र में परमप्रेममय श्री-श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 137वें जन्म महोत्सव में कटिहार से आगत बालमुकुंद चौधरी दा ने धर्म सभा में अपने इस्टप्रसंग के दौरान कही. मौके पर अररिया, रानीगंज, पूर्णिया, हांसा, सहरसा, सुपौल व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से हजारों भक्त अभिभूत हुये. उत्सव की शुरुआत सुबह सामूहिक प्रार्थना से हुई. उसके बाद मंदिर प्रांगण से विशाल शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गयी. शोभा यात्रा में मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बुलबुल यादव के अलावे कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. मौके पर धर्मसभा का भी आयोजन हुआ.———
प्रस्तुत किया सत्संग महोत्सव का लेखा-जोखा
-13-प्रतिनिधि, फारबिसगंज
प्रखंड क्षेत्र के परवाहा में विगत दिनों संपन्न हुए वार्षिक तीन दिवसीय सत्संग महोत्सव में रविवार को आयोजन समिति ने आय व्यय का लेखा जोखा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेश केसरी ने बताया कि कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद जो कुछ रकम बचा हुआ है. उसे परवाहा कबीर मठ के विकास में खर्च किया जायेगा. बैठक में उपस्थित कबीर सत्संग संगठन अररिया के अध्यक्ष अरुण दास, उपाध्यक्ष चितरंजन दास कोषाध्यक्ष विनम्र स्वरूप साहेब ने आयोजन के लिए परवाहा के समस्त ग्रामीणों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि व्यवस्थापकों द्वारा जो संचालन किया गया वो अद्वितीय है. मौके पर अध्यक्ष अरुण साहेब, उपाध्यक्ष चितरंजन साहेब, आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्तम लाल दास, उपाध्यक्ष बीरेश यादव, कोषाध्यक्ष राजेश केसरी, संचालन प्रमुख संजीव केसरी, रामकुमार मंडल, रवि मंडल, संजय दास, कुंदन रजक, सुरेश दास, सनदेव चौपाल, अरुण यादव, कैलाश केसरी, मुन्ना सिंह, सनोज साह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है