अररिया. ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र शिवपुरी अररिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर आमंत्रित शिक्षक व शिक्षिकाओं को जिला संचालिका राजयोगिनी उर्मिला बहन व बीके दयाल बहन ने सम्मानित किया. काफी संख्या में पहुंचे शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए उर्मिला बहन ने कहा कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति महामहिम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना सारा जीवन एक शिक्षाविद महान चिंतक व दार्शनिक होने के कारण देश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगा दिया. आध्यात्मिक शिक्षा व लौकिक शिक्षा साथ-साथ चले तो मनुष्य का जीवन सार्थक हो जाता है. इस मौके पर म्यूजिक शिक्षक अमर आनंद ने एक सुंदर प्रस्तुति गीत के रूप में की. मौके पर रामचंद्र सिंह, रमा कुमारी, अनिता देवी, रूबी कुमारी, रूबी देवी, पुष्पा देवी, पुष्पा कुमारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. मंच संचालन का कार्य संजय गुप्ता ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

