नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय नोनिया टोला चकला में एचएम रामकुमार दास की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर विज्ञान शिक्षक धीरज सिंह को सम्मानित किया गया. मालूम हो कि वर्ष 2025 में बिहार सरकार की ओर से राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ. यह क्षण उनके लिए ही नहीं, बल्कि विद्यालय परिवार व पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का अवसर बन गया. पुरस्कार प्राप्ति के बाद विद्यालय में उनका स्वागत जिस हृदय से किया गया. उसने पूरे वातावरण को भावुक व आनंदमय बना दिया. विद्यालय परिसर में यह दिन विशेष बन गया. जब एचएम रामकुमार दास ने पूरे शिक्षक परिवार व विद्यार्थियों के साथ मिलकर धीरज सिंह का भव्य स्वागत किया. विद्यालय में प्रवेश करते ही एचएम ने उन्हें फूलों का बुके व फूलों की मालाओं से सम्मानित किया. मौके पर एचएम रामकुमार दास, बुलेंद्र कुमार मंडल, रविंद्र नाथ झा ,अरविंद कुमार, गनौरी कुमार सिंह,चंदन कुमार दत्ता, गणेश कुमार, अमरकांत, विकास कुमार ,शशि भूषण कुमार, साकेत त्रिपाठी, अरविंद कुमार यादव, रामकुमार सिंह, सपना कुमारी, प्रेमवती कुमारी, रूबी कुमारी, रजनी कुमारी, बीवी जरीना खातून व अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

