6- प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद के द्वारा वरिष्ठ बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता व मनीष राज के संचालन में शहर के पीडब्लूडी परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर वर दे वीणा वादिनी वर दे इस सुप्रसिद्ध प्रार्थना के रचयिता महाकवि पंडित सूर्य कांत त्रिपाठी निराला की जयंती समारोह पूर्वक मनायी. इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए रिटायर्ड बीईओ प्रमोद कुमार झा सहित संस्था से जुड़े साहित्यकारों, साहित्य प्रेमियों , कवियों, शायरों व गणमान्य लोगों ने निराला की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया व उनके जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर बाल साहित्यकार हेमंत यादव, अरविंद ठाकुर, हरिनंदन मेहता, हरिशंकर झा, प्रमोद कुमार झा, विनोद कुमार तिवारी, शिव नारायण चौधरी, सुनील दास, राम प्रसाद सिंह,कौशिक कुमार, सच्चिदानंद सिंह, सीताराम बिहारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है