पूर्व विधायक श्रीदेव झा की प्रतिमा का मंत्री ने किया अनावरण -12 13-प्रतिनिधि, भरगामा मध्य विद्यालय सिरसिया कला के प्रांगण में कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विधायक श्रीदेव झा की प्रतिमा का अनावरण को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन गोपाल झा ने किया. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने श्रीदेव झा की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर श्रीदेव झा अमर रहे के जयघोष से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा. वहीं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि स्व झा ने संपूर्ण जीवन समाज के विकास में लगाया. उनका जीवन समाज के विकास के लिए समर्पित था. उन्होंने कहा कि अररिया के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में ज्योति जगायी. उन्होंने विकास के हर संभव प्रयास किए. उन्होंने कहा कि स्व झा के सपनों के अनुरूप एनडीए सरकार की अगुवाई में अररिया का विकास हो रहा है. उन्होंने सिरसिया में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र को जल्द पूर्ण करने के साथ स्वास्थ्य उप केंद्र को अप ग्रेड करने की बात कही. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि स्व झा के योगदान को अररिया भुला नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से अररिया को 1990 में जिले का दर्जा मिला. अररिया कॉलेज के निर्माण में उनका योगदान रहा. उन्होंने जिले में शिक्षा का दीप जलाया. उन्होंने कहा कि स्व श्रीदेव झा के ईमानदार छवि को लोग नहीं भुला पाएंगे. सिरसिया कला में श्रीदेव झा के नाम पर भव्य पुस्तकालय के साथ गेट व सड़क का नामांकरण करवाने की बात कही. मौके पर नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी, पूर्व विधायक देवयंती यादव, जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार झा, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, भाजपा नेता राजेंद्र यादव, परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय झा, समर सिंह, संजीव मिश्रा,मुखिया संघ अध्यक्ष भागवत दास, राजा मिश्रा, सीएस केके कश्यप, पीएचसी प्रभारी डॉ संतोष कुमार, जिप सदस्य किरण कुमारी, हेमेंद्र नारायण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. ——— मंत्री के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट 14-प्रतिनिधि, अररिया सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आगमन की खबर को लेकर पूरा स्वास्थ्य विभाग महकमा शनिवार को अलर्ट मोड में दिखा. सुबह से ही सदर अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था अपडेट कर ली गयी थी. आम दिनों की अपेक्षा ओपीडी व इमरजेंसी में चिकित्सक समय से पूर्व मौजूद थे. ओपीडी व इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा था. चिकित्सक को छोड़कर अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी पोशाक पहनकर मरीजों की देखभाल कर रहे थे. अस्पताल में भर्ती मरीज रेहाना खातून, अफसर अली, मो इफ्तिखार आदि ने बताया कि वे लोग पिछले तीन दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती होकर अपना-अपना इलाज कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के आगमन की खबर मिलने के बाद आम दिनों की अपेक्षा शनिवार को चिकित्सक के राउंड की संख्या बढ़ गयी है. वहीं दूसरे दिन की अपेक्षा आज अस्पताल द्वारा खानपान की सुविधा में भी विशेष सुधार किया गया है. मालूम हो कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे शनिवार को सदर अस्पताल में बने नवनिर्मित 100 बेड के मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन करने अररिया सदर अस्पताल पहुंचने वाले थे. वहीं अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी कारण बस स्वास्थ्य मंत्री के आगमन की तिथि बढ़कर रविवार को हो गयी. मंत्री के आगमन की तिथि भले ही बढ़ गयी हो, लेकिन इसी बहाने सदर अस्पताल की चरमराई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है