22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लग्जरी वाहन से हो रही थी स्मैक की तस्करी, पूर्णिया के दो तस्कर धराये

रानीगंज पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक कार से 247 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतर जिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.

अररिया. रानीगंज पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक कार से 247 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतर जिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार की है. रानीगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार संख्या बीआर 11 बीक्यू 7540 से स्मैक की बड़ी खेप को लेकर चंपानगर से फारबिसगंज की ओर जा रही है. सूचना मिलते ही अररिया एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सरसी-फारबिसगंज मार्ग एसएच 327 ई पर वाहन चेकिंग चलाया गया. इस क्रम में उक्त वाहन को रोककर तलाशी ली गयी. इस दौरान कार से करीब 247 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. मौके से दोनों युवक पूर्णिया जिला के चंपानगर वार्ड नौ निवासी अजय कुमार साह व अमित कुमार विश्वास को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि करीब 247 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये आंकी जा रही है. गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट तहत रानीगंज थाना में कांड दर्ज किया गया है. बरामद स्मैक का फॉरवार्ड व बैकवर्ड लिंकेज खंगाला जा रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अजय पर पूर्णिया के चंपानगर थाना में पूर्व से एक मामला दर्ज है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव रंजन, पुअनि सुरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel