32प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बॉर्डर पर शनिवार को बसमतिया थाना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 65 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि इस कार्रवाई में दो नेपाली बाइक व तीन मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है. गिरफ्तार तस्करों में नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत इटहरी निवासी दिनेश चौधरी पिता भुनेश्वर चौधरी, दीपेश चौधरी पिता बसन लाल चौधरी व विपिन कुमार चौधरी पिता डीली राम चौधरी बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार नेपाली नंबर के दो बाइक पर सवार होकर तीनों तस्कर शनिवार दोपहर नेपाल से तस्करी कर 65 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर बसमतिया थाना पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बॉर्डर के समीप दोनों बाइक सवार को रोक कर जांच की, जिसमें 65 ग्राम ब्राउन शुगर मिलने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर बसमतिया थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि नेपाल से तस्करी करने के क्रम में तीन तस्कर को 65 ग्राम ब्राउन शुगर साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है