-13-प्रतिनिधि, अररिया भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार व निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने को लेकर लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर के चयनित बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य महत्वपूर्ण पहल करते हुए राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 व 15 मई को राजधानी दिल्ली में किया गया. इसमें अररिया लोकसभा क्षेत्र के सभी 06 विधानसभा क्षेत्र के चयनित एक-एक बीएलओ ने भाग लिया. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बीएलओ में अररिया विधानसभा क्षेत्र से अवधेश कुमार झा, फारबिसगंज से विपीन आनंद चौधरी, सिकटी से राज कुमार गुप्त, रानीगंज से शंकर राम, नरपतगंज से प्रेम कुमार, जोकीहाट से अकरम सवा का नाम शामिल हैं. प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे अररिया के अवधेश कुमार झा ने बताया कि राष्ट्र स्तरीय यह प्रशिक्षण विशेष रूप से बीएलओ की भूमिका उनके अधिकारों व मतदाता सूची में सावधानीपूर्वक नाम जोड़ने, हटाने व इसमें सुधार की प्रक्रिया पर केंद्रित था. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र व निर्वाचन प्रबंधन संस्थान द्वारका में आयोजित किया गया. इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि बीएलओ की भूमिका केवल फार्म भरने तक सीमित नहीं, बल्कि नागरिकता की पुष्टि, दस्तावेज की जांच व सत्यापन में भी उनकी अहम भूमिका है. प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को बिना किसी दबाव व त्रुटि के निष्पक्ष रूप अपने कार्य व जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिये जरूरी प्रशिक्षण दिया गया. ताकि मतदाता सूची में केवल योग्य मतदाताओं का नाम दर्ज हो सके. उन्होंने बताया कि अररिया लोकसभा क्षेत्र के प्रशिक्षण प्राप्त सभी 06 बीएलओ को असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण मिला है. जो अब मास्टर ट्रेनर के रूप में जिले के अन्य बीएलओ को जरूरी प्रशिक्षण देंगे. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त बीएलओ अब अपने जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सटीकता, पारदर्शिता व जिम्मेदारी के साथ संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से बीएलओ की कार्यशैली में गुणात्मक सुधार होगा, निर्वाचन प्रक्रिया पर आम मतदाताओं का विश्वास को मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है