19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग-गुलाल व पिचकारी की सजने लगीं दुकानें

बाजार में होने लगी होली को लेकर खरीदारी

होली करीब आने से गुलजार हुआ कपड़ों का बाजार ग्राहक के बीच रंगों के पर्व को और हसीन बनाने की आलीशान स्टोर में हो रही तैयारी31- प्रतिनिधि, अररिया

इस बार होली 14 मार्च को मनायी जायेगी. इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है. शहर के कपड़ा मंडी में रंग- बिरंगी साड़ियां व रेडीमेड की दुकानें सजने लगी हैं. काली बाजार समीप आश्रम समिति चौक सड़क स्थित कपड़े का बड़ा मॉल आलीशान स्टोर में खरीदार अभी से ही अपनी पसंद के कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. जहां होली के रंग बिरंगे कपड़े सहित कई डिजाइनों में हर तबके के लोगों के जेब अनुसार परिधान उपलब्ध है. आलीशान स्टोर पर कुर्ता, पायजामा, धोती, साड़ी, कुर्ती, सूट, सलवार के अलावा बच्चों के रंग-बिरंगे सूट बिक रहे हैं. व्यवसायियों को उम्मीद हैं कि इस बार शादी-विवाह के मौसम के साथ हीं होली का महापर्व में बेहतर कारोबार होगा. कारोबारी दिल्ली, कोलकात्ता, सूरत, जयपुर आदि जगहों से हर वैराइटी के कपड़ों का स्टॉक करना शुरू कर दिये हैं. किसी को होली के लिए पैंट-शर्ट चाहिए तो किसी को लखनऊ वाले कामदार कुर्ता-पैजामा युवा वर्ग कपड़ों की खरीददारी कर टेलर को सिलने के लिए दे रहे हैं. रंगों के पर्व को लेकर बाजार पूरा गुलजार होने लगा है. बाजार के कई दुकानदार ने बताया कि लग्न के साथ-साथ होली महापर्व की भीड़ शुरू हो गई है. सूरत की साड़ी से लेकर जयपुर व कोलकाता की जड़ी वाली साड़ी भी मंगाई गयी है.

——————

कुर्ता पायजामा की बढ़ी डिमांड

रेडीमेड दुकानदार बताते हैं कि कॉटन सफेद कुर्ता-पायजामा 500 से 900 रुपये, रंगीन में 1000 से 1500 रुपये व बुटीदार कढ़ाई वाले कुर्ता-पायजामा 2000 से 2500 रुपये तक उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए 500 से 1800 रुपये तक के कपड़े मौजूद हैं. वहीं होली पर्व पर महिलाओं के लिए 800 से 5000 रुपये तक की साड़ियां मंगाई गई है. इन रेंज में साड़ियों की डिमांड बढ़ी है. कपड़ों की खरीदारी करती महिलाओं ने बताया कि होली नजदीक रहने पर भीड़ बढ़ जायेगी. साथ ही बाजारों से मन पसंद सूट गायब हो जाएंगे.

बाजारों में दिखने लगी है होली की रौनकरंगों व मस्ती के महापर्व होली को लेकर बाजारों में चहल- पहल बढ़ गई है. रंगोत्सव में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. 13 मार्च को होलिका दहन व 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा. बाजार में रंग-गुलाल, टोपी व पिचकारियों की दुकानें लगने लगी है. कारोबारियों ने बताया कि सभी तरह के रंग-गुलाल मंगाये गये हैं. होली से 02 दिन पहले बिक्री परवान चढ़ेगी. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार हर्बल व सिल्की गुलाल की मांग बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें