-9-प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय साहित्यकार इंद्रधनुष साहित्य परिषद के द्वारा बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता में बुधवार को शहर के पीडब्ल्यूडी परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी की जयंती समारोहपूर्वक मनायी. इस मौके पर मौजूद साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों ने प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल, सेवानिवृत्त बीइओ प्रमोद कुमार झा, सचिव विनोद कुमार तिवारी, पूर्व बैंक पदाधिकारी दिलीप सिंह, सुनील दास, अरविंद ठाकुर, हरिनंदन मेहता, शिव नारायण चौधरी, रामस्वरूप कुमार, पलक धारी मंडल, शिवराम साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

