परवाहा. रविवार को रानीगंज सरसी मुख्य मार्ग पर बड़हारा गिरजाघर के समीप एक चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक की मां मधेपुरा जिला के कुमाथान निवासी ने बताया कि हम कोशकापुर उत्तर अपने बहन के घर आये हुए थे. जहां से अपने सात वर्षीय बेटे सौरवी कुमार व पति देवनंदन ऋषिदेव के साथ घर जाने के लिए गाड़ी पकड़ने के लिए बड़हारा चर्च के समीप रुके थे. इस क्रम में मेरा बेटा सड़क पार कर रहा था कि अचानक एक अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अररिया रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम अस्पताल पहुंचकर बच्चा को पोस्टमार्टम में ले जाने के लिए कहा. लेकिन परिजन मृतक को कोशकापुर ही लेकर चले गये. घटना के बाद से मृतक सौरवी की मां मीणा देवी, पिता देवनंदन ऋषिदेव सहित पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.7
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है