भरगामा. अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग के एसडीआरएफ की टीम ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में अग्नि सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया. यह अभियान 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चल रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को आग लगने की संभावनाओं, विशेषकर गैस सिलिंडर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी. टीम द्वारा आग से सुरक्षा को लेकर प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया. इसमें घरों में लगने वाली आग से निबटने के उपायों को विस्तार से बताया गया. एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि गर्मियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए सतर्कता व प्राथमिक जानकारी से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है. लोगों को बताया गया कि गैस सिलिंडर का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखें, आग लगने की स्थिति में कैसे खुद को व दूसरों को सुरक्षित रखा जाये. मौके पर एसडीआरएफ हवलदार महादेव उरांव, कांस्टेबल रविंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव व कन्हैया कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है