अररिया. अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाबाड़ा टोल गेट पर एसडीपीओ सुशील कुमार ने शनिवार की मध्यरात्रि सघन वाहन जांच अभियान चलाया. टोल गेट पर फारबिसगंज की ओर जा रही सभी वाहनों का एसडीपीओ ने सघन जांच की. जिसमें एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि नशीली पदार्थ से लेकर शराब की जांच को लेकर यह वाहन जांच अभियान चलाया गया है. इस तरह की जांच आगे भी जारी रहेगी. इस दौरान कार चालक, ट्रक चालक, बाइक चालक में हड़कंप मचा रहा. इस मौके पर प्रशासन के अन्य अधिकारियों में अभिजीत कुमार, अररिया आरएस थानाध्यक्ष अंकुर अपने सदल बल के साथ मुस्तैद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

