19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरस्कार के लिए चयनित स्काउट-गाइड दिल्ली रवाना

14 नवंबर को राष्ट्रपति से लेंगे आर्शीवाद

फारबिसगंज. शहर के शिशु भारती स्कूल व फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग से सटे मटियारी में स्थित शिक्षण संस्थान पाठशाला स्कूल मटियारी से राज्य पुरस्कार के लिए चयनित स्काउट राहुल कुमार, अश्विनि शर्मा, कशिश कुमारी,अनुश्री लहा, वैभवी देव हिन्दुस्तान स्काउट-गाइड के राष्ट्रीय संगठन आयुक्त एसएन सुमन के नेतृत्व व मार्गदर्शन में दिल्ली के लिए रवाना हुए. बताया जाता है कि दोनों स्कूल के छात्र छात्राओं को हिन्दुस्तान स्काउट-गाइड एसोसिएशन द्वारा राज्य पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. 15 नवंबर को हिन्दुस्तान स्काउट-गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंग मेंग राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दुस्तान स्काउट-गाइड एसोसिएशन नयी दिल्ली) के हाथों से राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर स्काउट-गाइड राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. स्काउट-गाइड को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली ट्रेन सीमांचल से रवाना करने के लिए पाठशाला के निदेशक श्रीकृष्ण कुमार गोयल, प्राचार्य रवि आनंद झा, मैनेजर सुबोध मंडल, अनितांशु कर्मकार, विक्रम रजक व शिशु भारती के निर्देशक अनुराग बायवाला, सीईओ ह्रितिक शर्मा, प्राचार्य पूजा चावला, उप प्राचार्य अजय शर्मा सहित अन्य मौजूद थे. बच्चों व नेतृत्वकर्ता को माला पहना कर सम्मानित कर दिल्ली के लिए रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel