18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तर्ज पर चलेगा अभियान

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जायेगा जागरूक

फोटो:37- बैठक में उपस्थित स्वच्छता कर्मी व स्वच्छता पर्यवेक्षक. प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड में केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस बार यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर नये अंदाज में संचालित किये जा रहे हैं. इस बार के अभियान का थीम है स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता गुरुवार को प्रखंड के सभागार भवन में प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता विषय पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जायेगा. इसके मुताबिक कुछ बेस लाइन गतिविधियां 14 सितंबर से शुरू हो जायेगी. इस दौरान जीविका व स्वच्छता कर्मियों की ओर से तीन दिन तक एक गांव में जागरूकता अभियान चलेगा. जबकि 15 तारीख को गांव स्तर पर कचरों के ढेर वाले स्थलों को चिन्हित कर उसे संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक पप्पू कुमार, सर्वेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक विनोद यादव, पप्पू यादव, संजय राय, अखिलेश कुमार, शंभू कुमार, वार रूम कर्मी पप्पू कुमार राय मौजूद थे. ——————- बजरंग दल ने लाइफ सेवियर फाउंडेशन को किया सम्मानित फारबिसगंज. लाइफ सेवियर फाउंडेशन बिहार ने इतिहास रचते हुए पहला दिन ही 100 यूनिट रक्त वीरों के माध्यम से रक्तदान कराया. वहीं लाइफ सेवियर फाउंडेशन के द्वारा किये गये इस महान कार्य की तारीफ करते हुए बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने बुधवार को ब्लड बैंक उद्घाटन के दौरान लाइफ सेवियर फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष कुमार साह सहित उनके पूरे टीम को बधाई देते हुए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि लाइफ सेवियर फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए जिस तरह से युद्ध स्तर पर निस्वार्थ भाव से अपना कामकाज को छोड़कर ब्लड डोनेट कर रहे हैं, यह काफी काबिले तारीफ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel