32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 से अधिक महिलाओं से रुपये ठग कर चिटफंड कंपनी के कर्मी फरार

पीड़ित महिलाओं ने किया हंगामा

फोटो:39-खाता में रुपये जमा कराते कंपनी के कर्मी(फाइल फोटो) फोटो:40-ठगी के शिकार लोगों द्वारा पकड़ा गया कथित ठग युवक, जो खुद को बता रहा था निर्दोष. प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक स्थित एसबीआइ बैंक से सटे एक नवनिर्मित भवन में चल रहा चिटफंड कंपनी दर्जनों महिलाओं से रुपये लेकर व प्रतिष्ठान में ताला जड़कर फरार हो गये. यह मामला तब प्रकाश में आया, जब दर्जनों महिलाएं उक्त भवन के बाहर पहुंचीं व ताला लगा देखा आक्रोशित हो गयीं और भवन को घेर लिया. महिलाओं ने चिटफंड कंपनी के बैनर बोर्ड व अन्य सामान को तोड़फोड़ दिया. मामला बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को सूचित किया. इस मौके पर नगर थाना पुलिस ने पहुंचकर मामला को शांत कराया व आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस बलों की नियुक्ति की. इधर शाम के 04 बजे पुनः पीड़ित महिला व उनके परिजन उक्त भवन के बाहर पहुंचे. इस दौरान उक्त भवन परिसर में निचले तल्ले पर दियारी पंचायत निवासी एक वकील कार्य करते थे. मौका देखकर वे अपने कार्यालय में ताला लगाने पहुंचे कि आक्रोशित महिलाओं व परिजन के हत्थे चढ़ गये. जिसमें कुछ लोग उसे पकड़कर ले जाने लगे. जिसमें मौजूद पुलिस बल व स्थानीय लोगों ने आक्रोशित भीड़ को समझाया कि यह चिटफंड कंपनी के कर्मी नहीं हैं. फिर भी भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई. जिसमें पुलिस बल की सूचना पर एसआइ मनीष कुमार, कुमार ऋषि राज, पुष्कर सिंह ने वकील को नगर थाना ले गयी व आक्रोशित लोगों को थाना आने को कहा. जहां पीड़ित महिलाओं ने जमकर हंगामा किया व उक्त वकील को भी चिटफंड कंपनी का कर्मी बताया. इसी दौरान एसडीपीओ रामपुकार सिंह नगर थाना पहुंचे व सभी पीड़ित महिलाओं की बारी बारी से बात सुनी. उन्हें कंपनी के विरुद्ध आवेदन देने कहा. जहां खबर लिखे जाने तक पीड़ित महिलाओं व परिजन ने कुछ कर्मी का फोटो, रुपये ट्रांसफर में दिये गये क्यूआर कोड, मोबाइल नंबर, कंपनी का नाम लिखा स्लिप व आवेदन सहित अन्य कागजात दिये. वहीं मौजूद पीड़ित महिलाओं में शामिल जलालगढ़ थाना के पंचायत रमदेली पंचायत के ढलेया गांव के जहांगीरपुर टोला व बेगमपुर निवासी बानो खातून, शबाना खातून, जुबेदा खातून, सोनापुर डोरिया निवासी दरखांशा, साजदा खातून ने बताया कि उनके क्षेत्र से करीब चार दर्जन महिलाओं से खाता खोलने के नाम पर ठगी कर कंपनी के कर्मी फरार हो गये हैं. सभी ने अपने रुपये लौटने के लिए नगर थानाध्यक्ष से गुहार लगायी है. इधर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि आवेदन सहित अन्य कागजात व कर्मी के फोटो मिले हैं. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें