परवाहा. रानीगंज पुलिस ने पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में जुलाई माह में हुई बाइक एजेंसी के कर्मी से लूट कांड के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. रानीगंज पासवान टोला वार्ड संख्या 13 निवासी पप्पू यादव पिता अरुण यादव के घर छापामारी कर लूटी गई मोबाइल के साथ आरोपित पप्पू यादव को गिरफ्तार कर रानीगंज थाना लायागया. रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद जलालगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.
टावर में चोरी करते पकड़ कर पुलिस को सौंपा
परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ स्थित रिलायंस टावर में चोरी करते हुए एक चोर को सोमवार की देर रात्रि स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. और रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया. चोर नरपतगंज थाना क्षेत्र के देवीगंज पथराहा वार्ड संख्या सात निवासी जितेंद्र बहरदार पिता गरीब लाल बहरदर बताया जा रहा है. रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

