04 करोड़ 54 लाख 31 हजार 715 रुपये की लागत से होगा कार्य
फारबिसगंज.नगर परिषद कार्यालय के सभा भवन परिसर में मंगलवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक हुई. इसमें सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि करते हुए बैठक के चार एजेंडाें पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक में एजेंडा संख्या दो कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल पूर्णिया, अररिया के पत्रांक 337 दिनांक 23 अगस्त 2025 के आलोक में एलईडी स्ट्रीट लाइट व दिनांक 21 जुलाई 2025 को संपन्न हुई बोर्ड की साधारण बैठक के प्रस्ताव संख्या 03 में चयनित योजनाओं के संशोधित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार करते हुए उसको स्वीकृति प्रदान की गयी. मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि 04 करोड़ करोड़ 54 लाख 31 हजार 715 रुपये की लागत से नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में सड़क व नाला का निर्माण का कार्य कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि नप क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्य को गति दी जा रही है.
मुख्य पार्षद ने बताया कि बैठक के दौरान संशोधित प्राक्कलन पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके तहत 03 करोड़ 97 लाख 26 हजार 752 रुपये की लागत से शहर के सभी बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट लगेगी. उन्होंने बताया कि शहर में कुल 3936 स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. बैठक के दौरान एजेंडा संख्या 03 पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर नप क्षेत्र में बेहतर से बेहतर नागरिक सुविधा प्रदान की जायेगी. साफ- सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. वहीं बैठक में एजेंडा संख्या 04 कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल अररिया के पत्रांक 1251 दिनांक 08 जुलाई 2025 व पत्रांक संख्या 1406 दिनांक 08 अगस्त 2025 पर विचार करते हुए सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी. बताया गया कि कोठीहाट चौक से सदर रोड तक भाया दीनदयाल चौक धर्मशाला चौक पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरण करने पर नप ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की है. मौके पर उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, नप सिटी मैनेजर शशि आनंद, स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, मो इस्लाम, गणेश प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, वार्ड पार्षदों में उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, नोमान अंसारी, मो जलाल, फिरोज आलम उर्फ सलमान, सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, ईरशाद सिद्दीकी, रॉकी कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

