परवाहा. रविवार को फुलपरास से पूर्णिया जिले के धमदाहा जाने के क्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल को राजद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. रानीगंज मुख्यालय स्थित काली मंदिर चौक पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों से अधिक राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ फूल माला से स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष ने मौजूद कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम, युवा राजद जिलाध्यक्ष गशीरउद्दीन, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार राय आदि नेताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया चौक पर राजद नेता संतोष यादव के नेतृत्व में राजद नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल का गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

