:4-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के हॉस्पिटल रोड काली मेला मोड़ के समीप राजद कार्यालय में राजद बिहार प्रदेश द्वारा सभी विधानसभा वार सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने व मंच संचालन अमित पूर्वे ने की. सर्वप्रथम सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में आये अतिथियों सहित राजद के सांगठनिक पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष मनीष यादव, राजद नेता मंडल अविनाश आनंद व अन्य ने माला पहना कर बुके भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया. इस मौके पर प्रदेश द्वारा चयनित वक्ता में पूर्व मंत्री व विधायक ललित यादव, विधायक भरत भूषण मंडल, प्रदेश महासचिव बदरे आलम बदर, वरिष्ठ नेता प्रो फेसर खालिद, युवा राजद के रोहित कुमार चौधरी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सामाजिक न्याय परिचर्चा में राजद के वैचारिक आधार, चुनाव अभियान के मुख्य बिंदु, चुनाव प्रबंधन, संगठन विस्तार व सोशल व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पार्टी की नीति व विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा फैलाने पर वक्ताओं ने अपने विचारों व सुझावों को विस्तारपूर्वक कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

