22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी विवाद में धक्का देने से सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी की मौत

परिजनों का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

-6- प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के ओमनगर वार्ड संख्या 08 में आपसी विवाद में उत्पन्न हुए लड़ाई-झगड़े में धक्का लगने के दौरान जमीन पर गिरने से सेवानिवृत रेलवे कर्मचारी की मौत हो गयी है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. गत शुक्रवार की देर रात्रि एक मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि एक 72 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी महेश लाल पासवान की जान ही चली गयी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पड़ोसी उपेंद्र कुमार सिंह व उनके पुत्र विशाल कुमार सिंह अपने मकान में रह रहे किरायेदार से गाली-गलौज कर रहे थे. शोर शराबा सुनकर पास में ही रहने वाले पड़ोसी महेश लाल पासवान ने विशाल को ऐसा करने से रोका. लेकिन इसी बात से नाराज होकर विशाल ने उन्हें धक्का दे दिया. धक्के से असंतुलित होकर महेश पासवान पास में स्थित पिलर से टकरा गये व उनके सिर में गहरी चोट लग गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक महेश लाल पासवान मूल रूप से रानीगंज थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव निवासी थे. लेकिन सरकारी नौकरी से अवकाश के बाद वे ओमनगर में अपना घर बनाकर रहते थे. महेश लाल पासवान की मौत के बाद से उनके परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत व निशानदेही पर आरोपी विशाल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर नगर थाना पुलिस प्राथमिकी करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel