21- प्रतिनिधि, अररिया रेणु महोत्सव, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व बिहार दिवस 2025 के सफल आयोजन को लेकर डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने इस संबंध में कई निर्देश दिये. बैठक में आगामी रेणु महोत्सव, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस व बिहार दिवस 2025 के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस क्रम में जिलाधिकारी ने जिला कृला व संस्कृति पदाधिकारी को कार्यक्रम की रूप-रेखा सहित सभी तैयारी ससमय सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सहयोग के लिए निर्देशित किया गया. बताया गया कि आगामी 04 मार्च को साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के जन्म दिवस के मौके पर रेणु महोत्सव 2025 का आयोजन किया जायेगा. इसी प्रकार आगामी 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन किया जायेगा. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है