24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल कोर्ट के लोक अभियोजक बने रामानंद

अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ करेंगे

अररिया/ भरगामा. भरगामा प्रखंड निवासी व अधिवक्ता रामानंद मंडल को अररिया जिला सिविल कोर्ट में लोक अभियोजक पीपी नियुक्त कियाा गया है. इस महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति से प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिवक्ता रामानंद मंडल ने कहा यह मेरे जीवन का एक गौरवपूर्ण क्षण है. इस उपलब्धि के पीछे प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों का सहयोग व शुभकामना है. विशेष रूप से सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मार्गदर्शन व समर्थन उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में मददगार रहा है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अधिवक्ता रामानंद मंडल को बधाई देते हुए कहा, रामानंद मंडल न केवल एक कुशल अधिवक्ता हैं. बल्कि वे अत्यंत ईमानदार, मेहनती व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी हैं. उनकी नियुक्ति से न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता व दक्षता बढ़ेगी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री मंडल अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ करेंगे. जिससे जिले को बेहतर न्याय प्रणाली का लाभ मिलेगा. रामानंद मंडल के लोक अभियोजक बनने पर जिप सदस्य सह जदयू नेता सत्यनारायण यादव, रेणु साहित्य मंच के संस्थापक अजय अकेला, नेता अशोक कुमार सिंह, सितांशु शेखर पिंटू, भाजपा नेता दिव्य प्रकाश यादवेंदू, विजय यादव, भाजपा नेत्री देवयंती यादव, भाजपा नेता नागेश्वर यादव, जिप सदस्य किरण देवी, पूर्व जिप सदस्य मुस्ताक खान सहित अन्य शामिल हैं. 13

………

रामानंद बने पीपी, तो अशोक बने जीपी

अररिया. जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रामानंद मंडल को लोक अभियोजक बनाया गया है. वहीं जिला बार एसोसिएशन के ही अधिवक्ता अशोक कुमार पासवान को सरकारी वकील या गवर्मेंट प्लीडर जीपी बनाया गया है. यह नियुक्ति बिहार सरकार के विधि विभाग पटना के द्वारा अगले तीन वर्षों के लिए किया गया है. यह जानकारी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन कुमार बनर्जी, महासचिव छंगूरी मंडल व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय व महासचिव कामाख्या प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दी. 2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel