फारबिसगंज. आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली व लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने जोगबनी से आनंद बिहार व आगरा कैंट तथा कटिहार से फारबिसगंज के रास्ते अमृतसर के लिए तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इससे यात्रियों की भारी भीड़ के दबाव को कम करने के साथ उन्हें सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर उक्त जानकारी दी और बताया की भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी से वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उन्होंने कहा कटिहार से अमृतसर के लिए फारबिसगंज के रास्ते अमृतसर के लिए 17 सितंबर से 5 नवंबर के बीच कुल सात ट्रिप ट्रेन चलेगी. मौके पर उन्होंने कहा 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया से वंदे भारत, अररिया- गलगलिया लाइन की घोषणा करेंगे. मौके पर भाजपा, जदयू कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समर्थकों ने उन्हें फूलमाला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

