फारबिसगंज. पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में कार्यक्रम को लेकर फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. भाजपा खवासपुर मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय झा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता घूम-घूम कर लोगों को आमंत्रण पत्र दे रहे हैं. मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय झा के नेतृत्व में अम्हारा, खैरखां, रमैय, हलहलिया आदि पंचायत में लोगों को आमंत्रण पत्र वितरण किया गया. मौके पर विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन ने कहा प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लेंगे. इस को लेकर लगातार जनसंपर्क चलाया जा रहा है. सभी पंचायत से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. मौके पर नरेश चौधरी, अजय मंडल सुरेश कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

