-3- प्रतिनिधि, भरगामा हनुमान जयंती के अवसर पर प्रखंड के बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर, महथावा से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर बुधवार को बीडीओ शशिभूषण सुमन ने शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उन्होंने शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने पर बल दिया. बीडीओ ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि शोभायात्रा के दौरान जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आपसी सौहार्द व भाईचारे को बनाये रखें. उन्होंने विशेष रूप से संयमित भाषा व नारों के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसका पूरा ध्यान रखा जाये. शोभायात्रा के दौरान किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दी जाये. वहीं, थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने आयोजक समिति से कहा कि समिति के सभी सक्रिय सदस्यों की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराई जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है