45-प्रतिनिधि, परवाहा रविवार की देर संध्या बौसी थाना क्षेत्र के बसैटी दुर्गामंदिर के समीप से बौसी पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल अररिया में सुरक्षित रखा गया है. शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सोमवार की शाम तक शव का पहचान नहीं हो पाया है. बौसी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अगमलाल पांडे ने बताया कि शव की पहचान के लिये अलग-अलग स्थानों पर इश्तेहार चस्पाया गया है. साथ हीं माइकिंग भी कराया गया. शव की पहचान करने का प्रयास जारी है. 72 घंटे तक सदर अस्पताल में शव को सुरक्षित रखा गया है. यदि पहचान नहीं हो पाया तो विधिवत अंतिम संस्कार कराया जायेगा. जानकारी अनुसार रविवार की संध्या राहगीरों ने सड़क के किनारे खेत में शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अगम लाल पांडे पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले का हर बिंदु पर पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है