11- प्रतिनिधि, भरगामा सीमावर्ती थाना में हुई छिनतई व लूट की घटनाओं को देखते हुए भरगामा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम फारबिसगंज के दो व्यवसायियों से एक दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने 20 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. इस वारदात के बाद भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के निर्देश पर सिमरबनी, जयनगर मोड़, जिलेबिया मोड़, सुकेला मोड़ सहित अन्य स्थानों पर वाहनों की कड़ी जांच की गई. इस दौरान वाहन से जुड़े जरूरी दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ डिक्की की तलाशी भी ली गई. इस विशेष अभियान में एसआई रामाशीष राम, एसआई राजनारायण यादव, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद, एसआई परवेज आलम समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. ————————— पीएम आवास प्लस योजना का किया सर्वे कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिरा के महादलित टोला वार्ड संख्या 13 में पीएम आवास प्लस योजना में शामिल कर्मी व मुखिया के द्वारा घर-घर घूमकर योग्य व उपयुक्त लाभार्थियों का चयन करते हुए आवश्यक कागजात के साथ निःशुल्क सर्वे कार्य किया का रहा है. जानकारी देते मुखिया जयकृष्ण सिंह ने बताया कि पीएम आवास प्लस योजना का सर्वे कार्य जारी निर्देश का पालन करते हुए घर घर घूमकर निःशुल्क सर्वे कार्य किया जा रहा है. सर्वे कार्य आगामी 31 मार्च 2025 तक संचालित किया जायेगा. मौके पर पीआरएस मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व उप प्रमुख सह पंसस इंदुभूषण कुमार, विकास मित्र रूसी कुमारी, विक्रम सिंह, वार्ड सदस्य श्रवण सदा अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है