फारबिसगंज. विद्या मंदिर फारबिसगंज बाल वर्ग की छात्रा मधु प्रिया ने बाधा दौड़ व रिले रेस में दो स्वर्ण पदक हासिल किया. इस मौके पर फारबिसगंज एसडीओ राजीव कुमार रंजन ने सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. एसडीओ ने कहा कि खेलकूद न केवल बेहतर कैरियर विकल्प है, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास का भी सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि खेलों से सामाजिक संचार कौशल, भावनात्मक अनुशासन, आत्मविश्वास एवं टीम भावना का विकास होता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करें और जिले का नाम रौशन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

