12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी जरूरी

व्यक्तित्व व कौशल विकास को ले कार्यशाला आयोजित

अररिया. बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ उनका व्यक्तित्व व कौशल विकास भी जरूरी है. शनिवार को कैरियर गाइड एकेडमी में 30 दिवसीय कार्यशाला संपन्न किया गया. जिसमें में ट्रेनर के रूप में सलमान खान टीच इंडिया फाउंडेशन शामिल हुए. 30 दिवसीय इस कार्यशाला में 250 बच्चे बच्चे शामिल हुए. 30 दिनों तक चले इस कार्यशाला में मुख्य रूप से सलमान खान ने कार्यशाला में शामिल प्रतिभागी को मुख्य रूप से व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास, फंक्शनल ग्रामर, कांफिडेंस निर्माण के अलावा झिझक को समाप्त करना था. इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए ट्रेनर सलमान खान ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है. जरूरत है उसकी क्षमता को सजाने व संवारने की. एक महीने तक चले इस कार्यशाला में जो भी बच्चे शामिल हुए. निश्चित रूप से पहले दिन काफी डरे व सहमे हुए थे. लेकिन वही बच्चे एक माह के बाद काफी शानदार तरीके से मंच पर परफॉर्मेंस दिया. सभी बच्चों ने मंच पर इंग्लिश में बेझिझक अपना कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमाइल अहमद शामिल हुए. इस मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथि के द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया. मौके पर संघ के जिला महासचिव खुर्शीद खान पप्पू, किशनगंज ,पूर्णिया व कटिहार से आए संघ के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel