22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से किया गया एयर लिफ्ट

पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

इटहरी के सेंट्रल प्लाजा में लगी आग. आग में फंसे आठ पुरुषों व तीन महिलाओं सहित 11 लोगों को बचाया गया, इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी :34- 35- प्रतिनिधि, जोगबनी इटहारी के मुख्य चौक पर स्थित व्यावसायिक इमारत सेंट्रल प्लाजा में लगी आग पर पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. कोसी प्रांत पुलिस कार्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भीम दहल ने बताया कि नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल व नेपाल सेना की 322 सदस्यीय संयुक्त टीम ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े 09 बजे सेंट्रल प्लाजा की छठी मंजिल पर स्थित क्यूएफएक्स सिनेमा हॉल में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. प्रवक्ता दहाल ने बताया कि मोरंग व सुनसरी से 12 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग से प्लाजा स्थित सिनेमा हॉल व वेरांडा होटल को नुकसान पहुंचा है. आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया. सशस्त्र पुलिस बल की एक टीम ने आग में फंसे 8 पुरुषों व 3 महिलाओं सहित 11 लोगों को बचाया इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है. सशस्त्र पुलिस सहायक सार्जेंट भरत काफले ने आग में फंसे पांच लोगों को बचाया. सशस्त्र पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक मनीष थापा, सशस्त्र पुलिस अधीक्षक बिक्रम हुमागाई व टोप बहादुर खनाल की कमान में एक टीम ने पांच अन्य लोगों को आग की लपटों से बचा लिया. इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र से पानी का उपयोग करना कठिन हो जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिये विराटनगर से क्रेन मंगाया गया. इमारत की विभिन्न मंजिलों पर नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद गृह मंत्रालय ने बचाव के लिये नेपाली सेना का एक हेलीकॉप्टर भेजा. इमारत में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel