23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच महीने बाद भी विशिष्ट शिक्षकों का पे-फिक्सेशन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण: प्रशांत

एचआरएमएस पोर्टल पर भी आवास भत्ता व डीए के भुगतान में है विसंगति

वेतन निर्धारण नहीं होने से नियोजित शिक्षकों की तुलना में 13 हजार कम वेतन उठा रहे हैं विशिष्ट शिक्षक 9-प्रतिनिधि, अररिया राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा लेकर राज्यकर्मी तो बना दिया. मगर राज्यकर्मी के रूप में एक जनवरी 2025 को योगदान के पश्चात आज तक विशिष्ट शिक्षकों का पे-फिक्सेशन नहीं हो पाने से सक्षमता परीक्षा देकर राज्यकर्मी बने शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों की तुलना में प्रतिमाह 13 हजार रुपये कम वेतन भुगतान हो रहा है. राज्यकर्मी बनने के बाद से लगातार हर माह कम वेतन मिलने से विशिष्ट शिक्षकों में निराशा का भाव पैदा हो रहा है. यही नहीं विशिष्ट शिक्षक आर्थिक रूप से भी परेशानी झेल रहे हैं. ये बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कही. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सक्षमता परीक्षा देकर राज्यकर्मी बने पांच माह होने को है. अभी तक अधिसूचना के आलोक में पे-फिक्सेशन का कार्य प्रारंभ नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है. दुःख तो इस बात का है कि सक्षमता परीक्षा देने के पूर्व जिस शिक्षकों का बेसिक पे 30 हजार था. सक्षमता परीक्षा देकर राज्यकर्मी बनने के बाद उन्हें वर्तमान में 25 हजार के बेसिक पे के आधार पर भुगतान किया जा रहा है. जबकि बिहार सरकार ने विशिष्ट शिक्षक नियमावली के गजट में स्पष्ट कर दिया है कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक जो राज्यकर्मी बन चुके हैं. उन्हें पे प्रोटेक्शन के तहत पे-फिक्सेशन कर वेतन भुगतान किया जायेगा. मगर दुर्भाग्य की बात है कि पांच माह बीतने को है. अभी तक पे-फिक्सेशन का कार्य प्रारंभ नहीं होना चिंताजनक है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा देकर अपनी श्रेष्ठता दिखाकर राज्यकर्मी बने उन्हें उन्हीं के बैच के नियोजित शिक्षक जो परीक्षा नहीं दिए हैं. उनसे 13 हजार रुपये प्रतिमाह कम वेतन भुगतान होने के खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. वहीं जल्द पे-फिक्सेशन को लेकर संघ का एक शिष्टमंडल डीइओ व डीपीओ अररिया से भी मिला. इस शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, महासचिव आशिकुर्रहमान, जिला प्रवक्ता नरसिंह नाथ मंडल, वरीय उपाध्यक्ष इमरान आलम, कोषाध्यक्ष मगफूर आलम, प्रदेश प्रतिनिधि मो माजुद्दीन, उपाध्यक्ष शम्स रेजा, मो इस्माईल, दीपक झा, गोपाल पासवान, संतोष पासवान, पवन पासवान, सतेंद्र रजक, रुपेश ऋषिदेव, चित्तरंजन यादव, विकास विश्वास, परवेज आलम, रंजीत मंडल, अजय कुमार, वजहूल कमर, तालिब आलम, मो खालिद आलम, तनवीर आलम, अब्दुल रहमान सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel