भरगामा. सिरसिया हनुमानगंज पैक्स खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति वर्ष 2025-26 का उद्घाटन जिला सहकारिता पदाधिकारी मधुसूदन ने फीता काटकर किया. जिसमें धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. उद्घाटन के दौरान एसएफसी रवि शंकर, हेड क्वार्टर बीसीओ संतोष कुमार, बीसीओ जयशंकर झा, पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव, प्रो गुरुदेव यादव, पूर्व मुखिया मिथिलेश राय, शिवानंद साह, परमेश्वरी साह, समाजसेवी दिलीप साह, प्रवीण साह मौजूद थे. किसानों को संबोधित करते हुए बीसीओ जयशंकर झा ने कहा धान अधिप्राप्ति के लिए रैयत किसान को पैक्स में धान बेचने के लिए कृषि विभाग से पंजीकृत धान अधिप्राप्ति का फॉर्म, ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक खाता, जमीन का रसीद, एलपीसी अनिवार्य है. जबकि धान अधिप्राप्ति के लिए गैर रैयत किसानों को पैक्स में धान बेचने के लिए कृषि विभाग से पंजीकृत धान अधिप्राप्ति का फॉर्म, ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक खाता, गैर रैयत कृषक फॉर्म का वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद व किसान सलाहकार का हस्ताक्षर सहित आवश्यक है. रैयत किसान 250 क्विंटल तक धान विक्रय कर सकते हैं. वहीं गैर रैयत किसान अधिकतम 100 क्विंटल धान बेच सकते हैं. धान में नमी की अधिकतम मात्रा 17 प्रतिशत ही अनुमान्य है. पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि धान अधिप्राप्ति 01 नवंबर से प्रारंभ होकर 28 फरवरी 2026 तक की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

