पलासी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय व सचिव रोहित श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रखंड के बरकुंबा गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा, अधिकार मित्र, पीएलबी खगेश कुमार साह ने ग्रामीणों को बाल विवाह न करने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ के विषय पर लोगों को जागरूक किया गया. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए उत्प्रेरित किया गया. साथ ही लोगों को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर मुखिया लुवडी देवी, संतोष कुमार मंडल, राज रितेश,पंचायत सचिव राज कुमार विश्वास सहित अन्य लोग मौजूद थे. —- सर्पदंश से महिला की हालत गंभीर पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बेलबाड़ी गांव में शनिवार संध्या एक महिला सर्पदंश की शिकार हो गयी. जिससे महिला सोनी देवी बेहोश हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

