22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओपीडी सेवा जारी, हड़ताल का कोई असर नहीं: डॉ प्रदीप

अररिया सदर अस्पताल में हड़ताल का असर नहीं

32-प्रतिनिधि, अररिया राज्य स्तरीय भाषा के चिकित्सक गण ने पूरे बिहार में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 27 मार्च से लेकर 29 मार्च तक ओपीडी सेवा बाधित करने का निर्णय लिया है. वहीं सदर अस्पताल अररिया में इसका असर नहीं देखा गया. अपनी मांगों को लेकर भाषा के चिकित्सक ने बायोमेट्रिक हाजिरी और अन्य मांग को लेकर मुख्य रूप से ओपीडी सेवा बाधित करने का घोषणा किया था. इस संबंध में भाषा के अररिया जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 27 मार्च से 29 मार्च तक बायोमैट्रिक व अन्य मांग को लेकर ओपीडी बहिष्कार किया गया था. अररिया जिला से नैतिकता के आधार पर समर्थन दिया गया है. वहीं ओपीडी सेवा के साथ-साथ आपातकाल सेवा भी जारी रखा गया है. अररिया जिला में सभी सरकारी अस्पताल में ओपीडी सेवा जारी है. —————————– नाबालिग अपहरण मामले में चार नामजद पलासी. प्रखंड क्षेत्र में 17 वर्षीय एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना को लेकर युवती के पिता ने पलासी थाना में 04 लोगों को नामजद करते हुए आवेदन दिया है. नामजदों में रवि शंकर मंडल, दिलीप मंडल, ऊषा देवी, बिमलेश सुतिहार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बीते 24 मार्च की रात नामजद लोगों द्वारा बेटी के अपहरण की बात आवेदन में कही है. ————————– आपसी विवाद में चार लोग घायल पलासी. प्रखड क्षेत्र के डाला गांव में गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में 04 लोगों के घायल हो गये. घायलों में अनिता देवी, बालेश्वर मंडल, सुमित्रा देवी, बरूण कुमार मंडल का नाम शामिल है. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पलासी भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद घायलों के सेहत में सुधार की जानकारी सीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel