पलासी. प्रखंड क्षेत्र के भटवार गांव में सोमवार की संध्या एक व्यक्ति सर्पदंश का शिकार हो गया. जिससे पीड़ित गगन झा बेहोश हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि बेहोश व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———————– आपसी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद में मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. घायलों में सोहदी के सरबानो, धपड़ी के अनवारुल, बरहट के निखहत, भदौना के लीला देवी व धपड़ी के दीपा शामिल हैं. पीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

