दो चोर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी अररिया. अररिया सांसद प्रदीप सिंह के टाउन हॉल समीप स्थित आवास में चोरी की घटना सामने आ रही है. इसको लेकर सांसद के निजी चालक ने नगर थाना में बुधवार को आवेदन दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सांसद के बेडरूम से एक लाख रुपये की चोरी हो गयी. जब सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपने आवास पर जनता दरबार में आम जनता से मिल रहे थे. इसी दौरान तीन चोर में दो चोर ने सांसद के निजी कमरे में प्रवेश कर बेड के नीचे रखे रुपये में 01 लाख रुपये की चोरी कर ली है. घटना मंगलवार दोपहर की है. इसी क्रम में आये चोर ने सांसद के सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर बेडरूम में घुस गया व रुपये की चोरी कर ली है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि संदिग्ध करीब 05 मिनट तक कमरे में रहा. उसने बिस्तर के नीचे रखे एक लाख रुपये चुरा लिए. सांसद को चोरी का पता तब चला, जब वे कुछ देर बाद बेडरूम में गये.
दो आरोपित पुलिस के हवाले
चोरी मामले की शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. सांसद के निजी चालक प्रदीप कुमार यादव ने बुधवार की देर संख्या नगर थाना में आवेदन दिया है. इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें पता चला कि मुख्य आरोपी ने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने 02 संदिग्ध आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. सांसद के सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी ने पकड़ कर पूछताछ की. पूछताछ के समय पकड़े गये दोनों युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी राजा कुमार पिता अशोक साह व रोहित कुमार पिता मनोज पासवान बताया गया है. वहीं तीसरे मुख्य आरोपी का पुलिस को तलाश है. घटना मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि सांसद के निजी चालक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पकड़े गए दोनों व्यक्ति से पूछताछ की गयी है. दोनों युवकों पर चोरी का मामला दर्ज कर नगर थाना कांड संख्या 252/25 के तहत दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीसरे मुख्य आरोपी साहसमल निवासी राज कुमार की तलाश जारी है.सांसद की सुरक्षा पर उठ रहे सवालगत कई माह पूर्व सांसद के आवास से एक पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मी द्वारा मौके पर उसे पकड़ कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया था. अब सांसद के निजी कमरे में संदिग्धों द्वारा घुसकर रुपये की चोरी कर लेना. यह बातें सांसद की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. जिससे आमजनता में भी कई सवाल उठ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

