प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज मुख्यालय स्थित बस स्टैंड से बाइक की डिक्की में रखे एक लाख रुपए डिक्की को तोड़कर फरार हो गया. इस बाबत पीड़ित जगता खरसाही वार्ड संख्या 14 निवासी भवेश कुमार ने रानीगंज थाना में एक आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन ने पीड़ित भवेश कुमार ने बताया है कि मेरी पत्नी गुंजन देवी के नाम से रानीगंज बस स्टैंड में एसबीआइ का सीएसपी संचालित है. बुधवार को रानीगंज एसबीआइ शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर डिक्की में रखकर रानीगंज बस स्टैंड स्थित सीएसपी के पास पहुंचे. गाड़ी खड़ी कर पानी पीने लगे, जैसे हीं पानी पीकर गाड़ी के समीप गये तो देखा कि डिक्की टूटा हुआ है, रुपये गायब है. उन्होंने थाना में घटना को लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया है. इधर थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया है, आवेदन मिला है, हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है