अररिया. नगर थाना क्षेत्र के बनगामा चौक के समीप रविवार की रात्रि दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने एक घायल युवक को गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. जिसे उसके परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान अररिया प्रखंड के बनगामा पंचायत पकड़ी टोला वार्ड संख्या 06 निवासी 35 वर्षीय गजनफर के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने बताया कि गजनफर व गालिब एक बाइक से दोनों युवक घरेलू सामान खरीदने जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारकर भाग निकाला. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से घायलों को तुरंत सदर अस्पताल अररिया लाया गया. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. परिजनों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह गजनफर की मौत हो गयी. वहीं गालिब का इलाज अभी जारी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. परिजनों को मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
तीन वारंटी गिरफ्तार
नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने रविवार की रात्रि छापामारी अभियान चलाकर तीन वारंटी को गिरफ्तार कर थाना लाया. गिरफ्तार वारंटी में मधुरा दक्षिण पंचायत के अनिल राय पिता भीखन राय, भीखन राय पिता बच्चा लाल राय व मधुरा उत्तर निवासी विनोद मंडल पिता शिबू मंडल बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

