13-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-मृदौल मार्ग के गोखलापुर एपीएचसी के समीप शनिवार को दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी चारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं मृतक में फुलकाहा थाना के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 15 निवासी 35 वर्षीय अनिल यादव पिता दिनेश यादव बताया जा रहा है. घायल में 32 वर्षीय निभा देवी पति अनिल यादव, 08 वर्षीय कोमल कुमारी व मृदौल वार्ड संख्या 10 निवासी सुनील कुमार पिता जनार्दन मुखिया बताया जा रहा है. शनिवार दोपहर अनिल यादव अपनी बाइक से पत्नी व 08 वर्षीय भांजी कोमल कुमारी के साथ अपने ससुराल सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के मीरापट्टी जा रहे थे. इसी बीच गोखलापुर के समीप मृदौल से नरपतगंज की ओर से आ रहे बाइक पर सवार सुनील कुमार ने जबरदस्त टक्कर मार दिया. उधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक चार भाई में दूसरे नंबर पर था. जो अपने ससुराल में शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहा था. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है