10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल

शुक्रवार की देर संध्या रानीगंज सरसी मुख्य मार्ग पर एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

देर संध्या रानीगंज-सरसी मुख्य मार्ग पर पीपरपांती के समीप हुई घटना परवाहा. शुक्रवार की देर संध्या रानीगंज सरसी मुख्य मार्ग पर एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक रानीगंज की मझुआ पूरब पंचायत के लकुनमा निवासी 30 वर्षीय रमन कुमार ऋषिदेव, पिता गोपाल ऋषिदेव व घोलटू मुखिया बताया जा रहा है. वहीं घायल युवक अखिलेश ऋषिदेव पिता गोपाल ऋषिदेव बताया जा रहा है. घटना को लेकर घायल अखिलेश ऋषिदेव ने बताया कि वे अपने भाई रमन ऋषिदेव व घोलटू मुखिया के साथ बाइक से रानीगंज से अपने घर लकुनमा जा रहे थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ बाइक को कार ने ठोकर मार दिया. इसके बाद बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को रानीगंज पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजू कुमार ने जांच के बाद रमन कुमार व घोलटू मुखिया को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद रानीगंज अस्पताल में मृतक के परिजनों की चीख पुकार से कोहराम मच गया. इधर, रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel