23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुल गोभी लोड ट्रक से 504 लीटर शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर दिया है. नए साल के जश्न के दौरान बिक्री के लिए बंगाल से तस्करी करके समस्तीपुर ले जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप ज़ब्त की है.

नववर्ष से पहले शराब तस्करों की साजिश नकाम, बंगाल से समस्तीपुर जा रही शराब की खेप जब्त अररिया. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर दिया है. नए साल के जश्न के दौरान बिक्री के लिए बंगाल से तस्करी करके समस्तीपुर ले जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप ज़ब्त की है. शराब ले जा रहे ट्रक के ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि एक फुल गोभी लोड ट्रक से विदेशी शराब की खेप अररिया की ओर जा रही है. सूचना के सत्यापन के लिये उत्पाद विभाग की टीम हरियाबारा टोल टैक्स के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में एक गोभी लोड ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर से विदेशी शराब की खेप बरामद हुई. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना पर हरियाबाड़ा टोल टैक्स के समीप से गोभी लोड ट्रक से 504 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्करी में शामिल वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से ट्रक पर शराब लोड कर ऊपर गोभी लोड कर दिया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की खेप बंगाल से समस्तीपुर ले जायी जा रही थी. गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel