भरगामा. भरगामा पुलिस ने छापामारी कर 20 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की संध्या गश्त के दौरान गम्हरिया गांव स्थित वार्ड संख्या 14 निवासी स्व बुद्धू उरांव के पुत्र राजेंद्र उरांव के घर पर छापामारी की गयी. छापेमारी के क्रम में 20 लीटर देसी शराब बरामद हुई. इस मौके पर से तस्कर राजेंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज
पलासी. प्रखंड क्षेत्र धपड़ी वार्ड संख्या चार निवासी बीवी रजुमन ने मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें रोबिना, शमशाद, सलमो, बीवी रुकसाना, कमल सहित अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

