19- प्रतिनिधि, फारबिसगंज एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन फारबिसगंज शाखा का 35 वां वार्षिक महाधिवेशन शाखा अध्यक्ष जेपी दास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय कार्यकारिणी के महामंत्री आशीष विश्वास, कटिहार मंडल संयोजक संजय गोस्वामी,केंद्रीय अध्यक्ष पीके धर, कटिहार शाखा के सचिव सुमन मिश्रा उपस्थित हुए. कार्यक्रम के पहले चरण में यूनियन के सभी सदस्यों ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के साथ यूनियन कार्यालय से एक जुलूस निकाल कर पूर रेलवे परिसर का भ्रमण किया. अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया. जबकि कार्यक्रम के दूसरे चरण में कार्यक्रम में मौजूद मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने मजदूर यूनियन से जुड़े रेल कर्मियों को संबोधित किया. इस मौके पर यूनियन के फारबिसगंज शाखा सचिव मो अजहरुद्दीन ने शाखा के द्वारा किये गये कार्यों का विवरण दिया व दलन से लेकर जोगबनी तक के रेल कर्मियों के हित के लिए किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला. जबकि केंद्रीय अध्यक्ष पीकेधर ने लागू किये गए यूपीएस पेंशन पर प्रकाश डाला. वहीं मुख्य वक्ता के रूप में मंडल संयोजक संजय गोस्वामी व केंद्रीय महामंत्री आशीष विश्वास ने अपने विचारों को रखा. एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के फारबिसगंज शाखा के नये शाखा पदाधिकारियों का गठन किया गया. मौके पर शैलेंद्रनाथ तिवारी,र यूनियन के पदाधिकारियों में जयप्रकाश दास, फणींद्र भूषण, नवीन कुमार ठाकुर, रामेश्वर मंडल, नवीन कुमार, एसकेएन तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है