-18- प्रतिनिधि, अररिया मामा की शादी में आये एक बच्चे की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक बच्चा पूर्णिया जिले के कसबा निवासी राकेश यादव का दो वर्षीय पुत्र राघव कुमार है. घटना अररिया आरएस थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड संख्या 06 की है. मामले को लेकर जानकारी देते मृतक बच्चे के मामा ने बताया कि उनके चचेरे भाई की शादी रविवार की देर रात सम्पन्न हुई थी. सोमवार को दोपहर घर के सभी सदस्य थके हारे अपने अपने कमरे में आराम कर रहे थे. इसी बीच बच्चा घर से निकाल कर आंगन में चापाकल के समीप खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिर गया. जब घर के सदस्यों कि नजर पानी भरे गड्ढे में डूबे बच्चे पर पड़ी तो आनन-फानन में बच्चा को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के दौरान बच्चा को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है